ये इश्क नहीं है
जूनून ही सही
ये प्यार नहीं है
दिल की गुस्ताकी ही सही
कभी तो बहो में भर लो हमें
प्यार नहीं..हमारे इश्क की याद ही सही
वो चांदनी रात का मुकमल एहसास
सच्चा नहीं ख्वाब ही सही
वक्त तुम्हारा, कहानी तुम्हारी,
माजरा तुम्हारा, मुहब्बत हमारी
रुकेहुए पार का एहसास हमारा
तुम्हारे लिए एक भूली नजम ही सही